15 August Poster Kaise Banaye: खुद से बनाओ अच्छा पोस्टर, ये रहा तारिका सबसे आसान

15 August Poster Kaise Banaye: जैसा कि आप सभी को पता होगा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आपके दोस्तों द्वारा संदेश भेजा जाता है जिसमें उनका नाम, फोटो, सोशल मीडिया आईकॉन एवं मोबाइल नंबर दिए होते हैं और आपको उनके संदेश वाले फोटो या थम्बनेल को देखकर काफी हैरानी होती है और सोचते हैं कि कैसे पोस्टर बनता होगा? फिर इंटरनेट की मदद से 15 August Poster Kaise Banaye लिखकर सर्च करते हैं और सामने जवाब में कोई सही व सटीक तरीका नहीं मिल पाता है।

लेकिन आज आपको इस लेख की मदद से 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पोस्टर बनाने से संबंधित जानकारी साझा की जा रही है आप करीबी दोस्तों को अपने फोटो के साथ व्हाट्सएप मैसेज या फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया के जमाना में पोस्टर लोगों के द्वारा भेजना बिल्कुल अनिवार्य हो चुका है।

15 August Poster Kaise Banaye
15 August Poster Kaise Banaye: खुद से बनाओ अच्छा पोस्टर, ये रहा तारिका सबसे आसान

अगर आप भी 15 अगस्त के लिए एक शानदार पोस्टर अपने मोबइल से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर की मदद से Pixelab नाम से ऐप इंस्टॉल करने होंगे उसके बाद जब ऐप इंस्टॉल हो जाए तो इस ऐप को ओपन करना होगा जिसमें कुछ तरीके हैं जिसका प्रयोग करने का पूरा प्रोसेस यहां आर्टिकल की मदद से नीचे साझा की जा रही है अंत पढ़ना जारी रखें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

15 अगस्त पोस्टर कैसे बनाएं?

आज के समय में पोस्टर बनाना बहुत कठिन का काम नहीं है बल्कि आसान है परंतु सही तारिक के बारे में न जानकारी हो अपने की वजह से काफी परेशान होते हैं और पोस्टर बनवाने के लिए काफी पैसे भी खर्च करना पड़ता है हालांकि आज आपको अपने फोन की मदद से बिल्कुल फ्री में घर बैठे मात्र कुछ ही क्षण में पोस्टर बना सकते हैं।

15 August Poster Kaise Banaye 2024?

15 अगस्त के शुभ अवसर पर पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर की मदद से Pixelab इंस्टॉल करें उसके बाद उसे ऐप को ओपन करें अब आपको उसमें सामने स्क्रीन पर New Text लिखा दिखाई देगा जिसे स्क्रीन के बाएं तरफ ऊपर डिलीट वाले विकल्प से डिलीट कर सकते हैं उसके बाद एक बेहतर तक थंबनेल बनाने के लिए थंबनेल साइज 1200×720 सेलेक्ट करें उसके बाद आपको इसी पोस्ट में एक बना बनाया बैनर का लिंक दिया है उस पर क्लिक करते ही आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा-

उसके बाद ऊपर बाएं तरफ प्लस के विकल्प पर क्लिक करते ही पांचवें नंबर पर गैलरी का विकल्प मिलेगा वहां से आपके द्वारा डाउनलोड की गई बैकग्राउंड पोस्टर जुड़ जाएगा अब पोस्टर में अपने अनुसार नाम, फोटो, मोबाइल नंबर एवं अन्य जैसे महत्वपूर्ण विवरण साझा कर सकते हैं।

15 August Poster background Kaise Download Kare?

  • 15 अगस्त पोस्टर बैकग्राउंड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
  • जिसमें आपको Thumbnail प्रयोग करने से लेकर पोस्टर बैकग्राउंड डाउनलोड करने तक का तरीका बताई गई।
  • अब आपको नीचे बैकग्राउंड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
  • वहां क्लिक करते ही थंबनेल बैकग्राउंड फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब पिक्सल ऐप की मदद से थंबनेल बैकग्राउंड को प्रयोग में लेकर एक अच्छा पोस्टर बना सकते हैं।
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment