India Post GDS Salary 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस में सिलेक्ट हुए तो मिलेगी इतनी सैलरी, यहां जानें पूरा डिटेल

India Post GDS Salary 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा इंडिया जीडीएस की तरफ से ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) एवं डाक सेवक पद के लिए 44,228 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है जिनके प्रथम मेरिट लिस्ट 19 अगस्त एवं 22 अगस्त तक सभी सर्कल के जारी की गई परंतु अभी भी दो सर्किल हरियाणा और जम्मू कश्मीर के अभी तक जारी नहीं हुआ; प्रथम मेरिट सूची के लिए चयनित हुए कैंडिडेट के दस्तावेज सत्यापन किया गया जिसमें कुछ कैंडिडेट सफल पाए गए और उनका फाइनली सिलेक्शन हो गया।

अगर आप भी इंडिया पोस्ट जीडीएस में किसी भी पद के लिए सिलेक्ट हुए हैं तो जरूर फोन में गूगल की मदद से India Post GDS Salary 2024 के बारे में जानने का प्रयास कर रहे होंगे तो बिल्कुल यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाली है यहां पर जीडीएस सैलरी से जुडी स्ट्रक्चर के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई है इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें और ऐसी अपडेट पाने के लिए चाहे तो व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

India Post GDS Salary 2024
India Post GDS Salary 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस में सिलेक्ट हुए तो मिलेगी इतनी सैलरी, यहां जानें पूरा डिटेल

इंडिया पोस्ट विभाग की तरफ से भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर फॉर्म आवेदन 15 जुलाई से शुरू की गई परंतु फॉर्म आवेदन करने का अंतिम डेट 5 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी इस भर्ती के लिए के लिए शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल निर्धारित की गई थी जिसके कारण लाखों की संख्या सभी राज्यों से अलग-अलग कैटेगरी के जरिए फॉर्म आवेदन किया गया और फिर 19 अगस्त को कुछ राज्य के प्रथम मेरिट सूची जारी हुई और तीन दिन बाद यानि 22 अगस्त को बाकी बचे सभी राज्यों के प्रथम सूची जारी हुई थी।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

India Post GDS Salary 2024: Overview

विभाग का नामभारतीय डाक सेवक
PostGramin Dak Sevak, BPM & ABPM
Article NameIndia Post GDS Salary 2024
CategoryIndia Post GDS Salary
Selection ProcessMerit Base
BPM₹12,000 – ₹29,380/-
ABPM/ Dak Sevaks₹10,000 – ₹24,470/-
AllowanceDA, HRA, TA, MA etc
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Salary Structure 2024

आज के समय में हर युवा नागरिक नौकरी मिलने से पहले सैलेरी स्ट्रक्चर के बारे में जानने की कोशिश करते हैं ऐसे में जिन उम्मीदवार के जीडीएस में बीपीएम, एबीपीएम एवं ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए नाम शॉर्ट लिस्ट हुई उनको सैलरी के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है, वैसे तो पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी निर्धारित की जाती है जो कि नीचे टेबल की मदद से पूरा स्ट्रक्चर के बारे में बताई जा रही है-

CategoryTRCA Slab
BPM₹12000 से ₹29380/-
ABPM₹10,000 से ₹24,470/-
Dak Sevaks₹10,000 से ₹24,470/-

Note:- जीडीएस में विभिन्न पदों पर सैलरी टाइम रिलेटेड कंटिन्यूटी अलाउंस (TRCA), डियरनेस के आधार पर निर्धारित की जाती है।

Working HRSBasic SalaryDA (119%)Gross SalaryIncrementPTAXEDGIS
Hours upto 3hrs₹2,045/-₹3,261/-₹6,012/-₹50/-₹110/-₹50/-
Hours upto 3hrs 30min₹3,200/-₹3,808/-₹7,008/-₹60/-₹110/-₹50/-
Hours upto 4hrs₹3,660/-₹4,355/-₹8,015/-₹70/-₹110/-₹50/-
Hours upto 5hrs₹4,575/-₹5,444/-₹10,019/-₹85/-₹110/-₹50/-

India Post GDS Job Profile

भारतीय डाक सेवक की तरफ से जीडीएस में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही जिसके जॉब प्रोफाइल यानि काम काज के बारे में आप सभी को जानकारी होना बेहद जरूरी है-

Branch Post Master (BPM)
  • विभाग द्वारा निर्धारित तरीके से शाखा डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जरूरी कार्य को देख-रेख करना।
  • बीपीएम के आदेश अनुसार एबीपीएम शाखा के कार्य करवाना।
  • विभाग द्वारा निर्धारित की गई कोई नई नीति या योजना को ध्यान पूर्वक समझ कर विभिन्न सेवाओं का संचालन करना।
  • बीपीएम के पास शाखा डाकघर के सुचारू रूप से समय पर कामकाज की पूरी जिम्मेदारी होती है, जिसमें मेल कन्वेंस और मेल डिलीवरी भी शामिल होती है।
Assistant Branch Post Master (ABPM)
  • शाखा में ब्रांच पोस्ट मास्टर आदेश अनुसार जो कार्य होंगे उसे पूरा संपन्न निर्धारित समय पर करना होगा।
  • शाखा के अंतर्गत टिकट/ स्टेशनरी की बिक्री, वाहन और दरवाजे पर मेल की डिलीवरी, जमा/ भुगतान अन्य लेनदेन।
  • बीपीएम के निर्देशन अनुसार बीपीएम को संयुक्त रूप से ड्यूटी करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • विभाग आदेश अनुसार समय-समय पर निर्धारित तरीके से बीपीएम अन्तर्गत डाक संचालन में सहायता करना।
  • उत्पादों और सेवाओं का प्रचार प्रसार एवं विभाग के ग्राहक सेवा केंद्र में विभिन्न सेवाओं का संचालन।
  • वरिष्ठों द्वारा सौंपे गए कार्य को भी पूर्ण करना होगा।

India Post GDS Salary 2024: FAQ’s

इंडिया पोस्ट जीडीएस में (बीपीएम) की सैलरी क्या है?

इंडिया पोस्ट जीडीएस में बीपीएम की सैलरी ₹12000/- से लेकर ₹29380/- रुपए तक हर महीना होता है।

डाक सेवक एवं सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) की सैलरी क्या है?

डाक सेवक एवं सहायक शाखा पोस्ट मास्टर की सैलरी ₹10000/- से ₹24470/- तक हर महीना की होती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment