Airtel Recharge August Plan 2024: अगर आप भी एयरटेल के लंबे समय से सिम को इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूर किसी न किसी माध्यम से सुने होंगे कि टेलीकॉम कंपनियां अपने सभी प्लान के रिचार्ज को महंगा कर दिया है और यूजर्स को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आपको Airtel Recharge August Plan 2024 के बारे में जानकारी साझा की जा रही है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है कृपया इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें।
जैसा कि आप सभी को पता होगा जब से टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज के प्लान को महंगा किया तभी से ज्यादातर यूजर्स बीएसएनल में सिम पोर्ट करवा रहे हैं क्योंकि बीएसएनल के सभी प्लान काफी सस्ते हैं और अब कुछ जगहों पर 4G सेवा भी उपलब्ध है, इसलिए एयरटेल अपने ग्राहकों को कहीं भटकने नहीं देना चाहता और अपने सभी प्लान के रिचार्ज को इस माह में काफी सस्ता करने जा रहा है।

ज्यादातर ग्राहक सोचते हैं कि कोई ऐसा प्लान हो जिसमें 90 दिनों के वैलिडिटी प्लान रिचार्ज के साथ 1.5 GB नेट अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज का विकल्प हो लेकिन मौजूदा समय में यह प्लान काफी महंगा ₹929 का है, परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर निकल कर आ रही एयरटेल के सभी प्लान सस्ता होने पर आप इसे मात्र 239 रुपए खर्च करके पूरे 90 दिन आनंद ले सकेंगे।
Airtel Recharge August Plan 2024
जब से टेलीकॉम कंपनियों के 25% रिचार्ज में बढ़ोतरी हुई तभी से लेकर अब तक करीब 15 से 20 लाख के आसपास यूजर्स दूसरे कंपनियों में अपना सिम पोर्ट करवा चुके हैं परंतु अब एयरटेल कंपनी पूरा कोशिश में है कि अपने प्लान को सस्ता और आकर्षक करके सभी ग्राहकों को खींचे और इसलिए ज्यादातर यूजर्स से इंतजार भी कर रहे हैं की 15 अगस्त, रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैस बड़े त्योहार पर कोई न कोई बड़ा ऑफर लांच हो सकता है।
Airtel 90 Days Validity Recharge Plan
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें बड़े त्योहार पर एयरटेल अपने सभी प्लान को काफी सस्ता करने जा रहा है लेकिन आप सभी को 15 अगस्त तक इंतजार करना पड़ सकता है, कुछ ग्राहक तो काफी इंतजार भी कर रहे हैं, क्योंकि एयरटेल के अन्य सिम के तुलना में थोड़ा ज्यादा रिचार्ज महंगा होता है परंतु नेटवर्क व नेट की सेवाएं काफी तेज एवं स्मूथ होता है इसलिए सबसे ज्यादा भारत में पसंद करने वाला सिम है।
Airtel Recharge August Month Plan Details
एयरटेल कंपनी के रिचार्ज सस्ते होने पर नीचे सारणी की मदद कुछ इस प्रकार से प्लान होगा-
Plans | Days | नेट |
₹299 | 90 | 1.5 GB / Day |
₹149 | 56 | 1.5 GB / Day |
₹99 | 28 | 1.5 GB / Day |
₹239 | 56 | 2 GB / Day |
How to Airtel Recharge August Plan 2024
- सस्ते प्लान का रिचार्ज करने के लिए एयरटेल के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
- उसके बाद स्क्रीन पर लिंक दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर कई प्रकार के विकल्प मिलेंगे जिसमें Truly Unlimited पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एयरटेल अनलिमिटेड प्लान के डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक प्लान को चॉइस कर सकते हैं।
- इस तरह से एयरटेल के नए रिचार्ज को फोन की मदद से कर सकते हैं।