BSTC Cut Off 2nd List: रिक्त सीटों पर BSTC सेकंड लिस्ट जारी, जानें कितना कटऑफ जायेगा

BSTC Cut Off 2nd List: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डीएलएड 2024 परीक्षा के लिए शामिल हुए उम्मीदवार के फर्स्ट सिलेक्शन लिस्ट जारी की गई जिसमें कुल 25970 सीटों पर 24117 उम्मीदवारों के फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए भाग लिया अब इनमें से 8659 अभ्यर्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया है और जिनके परिणाम सोमवार को जारी की गई।

अगर अगर आपका पहले राउंड काउंसलिंग में किसी कारणवश एडमिशन नहीं हो पाया तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपवर्ड मूवमेंट में 3870 सीट अपग्रेड हुई है और जिनके लिस्ट 22 अगस्त के बीच आवंटित नए शिक्षण संस्थानों में रिपोर्टिंग करने व दस्तावेज सत्यापन करवाने का डेट सुनिश्चित की गई है।

BSTC Cut Off 2nd List
BSTC Cut Off 2nd List: रिक्त सीटों पर BSTC सेकंड लिस्ट जारी, जानें कितना कटऑफ जायेगा

अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद शेष 3500 सीटों के लिए जल्द से जल्द द्वितीय आवंटन सूची जारी की जाएगी ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को BSTC Cut Off 2nd List के बारे में कैटेगरी वाइज जानकारी होना बेहद जरूरी है जो कि इस लेख की मदद से डिटेल में जानकारी साझा की जा रही है इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें और ऐसे अपडेट पाने के लिए इस वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

BSTC Cut Off 2nd List Latest Update

जैसा कि आप सभी को पता होगा अब तक पहले लिस्ट में नाम आए हुए उम्मीदवारों के एडमिशन लगभग हो ही चुका है और ऐसे में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए अगली लिस्ट जारी की जा रही है जिसमें करीब 3500 से अधिक उम्मीदवारों को मौका मिलने जा रहा है इसलिए अचानक सभी उम्मीदवार के द्वारा सिलेक्शन लिस्ट में चेक करने से संबंधित नाम जानने का प्रयास किया जाने लगा है और साथ में संभावित कटऑफ के आंकड़ों के बारे में भी लिस्ट जारी होने से पहले सभी उम्मीदवार को जानकारी होना बेहद जरूरी है।

BSTC Pre Deled 2024 Seat Details

परीक्षा में आवेदन1,43,609
कुल सीट25,970
फर्स्ट लिस्ट मे सीट24117
कैटिगरी के अनुसार खाली सीटें1853
Reporting22468
कुल रिक्त सीट3502

BSTC 2nd List Cut Off Kitni Jayegi

बीएसटीसी सेकंड मेरिट लिस्ट कटऑफ कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षाओं की कठिनाइयां एवं कुल रिक्त सीट-

CategoryCut Off Marks
General (Male)425445
General (Female)415-435
OBC (Male)405-425
OBC (Female)395-415
SC (Male)355-375
SC (Female)325-345
ST (Male)345-355
ST (Female)315-325
MBC (Male)393-411
MBC (Female)384-401
EWS (Male)395-413
EWS (Female)384-408

How to Check BSTC 2nd List 2024?

  • बीएसटीसी सेकंड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in पर जाएं।
  • उसके बाद मुख्य पर बीएसटीसी सेकंड मेरिट सूची के लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही स्क्रीन पर बीएसटीसी सेकंड लिस्ट में नाम चेक करने के विकल्प मिलेगा।
  • जिसमें आपको लॉगिन क्रेडेंशियल आईडी दर्ज करने होंगे।
  • इस तरह से बीएसटीसी सेकंड लिस्ट को फोन की मदद से देख सकते हैं।
BSTC 2nd List 2024Check here
Official websitehttps://predeledraj2024.in
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment