CTET DEC Passing Marks 2024: फॉर्म आवेदन करने से पहले, जानें पेपर 1 एवं पेपर 2 के पासिंग मार्क्स

CTET DEC Passing Marks 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 के नोटिफिकेशन इसी हफ्ते में जारी होने वाली है ऐसे में जो उम्मीदवार पहली बार सीटेट परीक्षा के लिए शामिल होने जा रहे हैं उन सभी को CTET DEC Passing Marks 2024 के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि सभी कैटेगरी के पासिंग मार्क्स अलग-अलग निर्धारित होती है।

सीटेट परीक्षा के लिए 25 से 30 लाख की संख्याओं में कैंडिडेट फॉर्म अप्लाई करते हैं जिनमें से कुछ मात्रा में यदि 10 से 15% के करीब विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो पाते हैं क्योंकि परीक्षा के लेवल कठिन से माध्यम होता है सीटेट परीक्षा के निर्धारित की गई पासिंग मार्क्स के अंतर्गत अंत नहीं आ पाते जिसके कारण परीक्षा में अनुत्तीर्ण माना जाता है अगर आप केंद्रीय लेवल पर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

CTET DEC Passing Marks 2024
CTET DEC Passing Marks 2024: फॉर्म आवेदन करने से पहले, जानें पेपर 1 एवं पेपर 2 के पासिंग मार्क्स

क्योंकि केंद्रीय स्तर पर बहुत सारे शिक्षक के पदों पर विभिन्न विभाग से भर्ती आने वाली है वैसे तो सीटेट में दो पेपर होता है उम्मीदवारों के पास सिंगल पेपर एवं दोनों पेपर देने का विकल्प होता है। सिंगल पेपर के लिए फॉर्म आवेदन करते समय जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, कैंडिडेट के ₹1000/- फीस बाकी एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट के ₹500 शुल्क भुगतान करने होते हैं।

अगर कोई कैंडिडेट दोनों परीक्षा यानि पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए फॉर्म अप्लाई करते हैं तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस फीस ₹1200/- भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी पीएच कैंडिडेट को फीस ₹600 भुगतान करना होता है।

CTET DEC 2024 Exam Pattern

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष के दूसरा सीटेट नोटिफिकेशन जारी होने वाला है जिनका परीक्षा दिसंबर माह में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र में ऑफलाइन माध्यम से संपन्न होगी अगर सीटेट परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सीटेट एग्जाम में दो पेपर होता है, पेपर एक को उत्तीर्ण करने पर कक्षा 1 से लेकर 5 तक के अध्यापक बनने की पात्रता होती है जबकि पेपर दो कोई कैंडिडेट उत्तीर्ण करता है तो कक्षा 6 से लेकर आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्रता मानी जाती है।

CTET DEC Passing Marks 2024

सीटेट दिसंबर पासिंग मार्क्स की बात करें तो सभी कैटेगरी के अलग-अलग निर्धारित होता है पेपर एक अथवा पेपर 2 एग्जाम में 150 अंकों के 150 प्रश्न होता है जिसको हल करने के लिए 120 मिनट का समय निर्धारित होता है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार 60% प्रश्न सही करते हैं तो परीक्षा के लिए पास माना जाएगा जबकि आनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार 55% प्रश्न सही करते हैं तो उत्तीर्ण माना जाएगा-

CategoryPassing Marks
General60%
OBC55%
SC/ ST/ PH55%

CTET December 2024: Link

CTET Dec Category Wise Qualifying MarksClick here
CTET December 2024 NotificationClick here
CTET December Syllabus Exam PatternClick here
Official Websitehttps://ctet.nic.in

FAQ’s

सीटेट दिसंबर 2024 पासिंग मार्क्स क्या है?

सीटेट दिसंबर 2024 के अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो 150 मार्क्स में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 60% जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 55% मार्क्स लाने पर उत्तीर्ण माने जाएंगे।

सीटेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन कब जारी?

सीटेट दिसंबर 2024 नोटिफिकेशन 17 सितंबर को आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।

1 thought on “CTET DEC Passing Marks 2024: फॉर्म आवेदन करने से पहले, जानें पेपर 1 एवं पेपर 2 के पासिंग मार्क्स”

Leave a Comment