GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State Wise: खुशखबरी! जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट आने से पहले, जानें स्टेट वाइज मेरिट कट ऑफ

GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State Wise: ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पोस्ट जीडीएस में 44228 पदों पर नोटिफिकेशन जुलाई माह में जारी की गई थी चयन प्रक्रिया प्रतिशत मार्क्स पर आधारित होने के कारण बहुत ज्यादा मात्रा में कैंडिडेट के द्वारा फॉर्म अप्लाई किया गया हालांकि जीडीएस के कुल 23 सर्कल के अंतर्गत 28 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश भी शामिल किए गए हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस के प्रथम मेरिट सूची 19 अगस्त एवं 22 अगस्त को कुल 23 सर्कल में से 21 सर्कल के जारी हुआ बाकी बचे दो सर्कल हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर सर्कल के मेरिट सूची अक्टूबर से नवंबर माह में जारी किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है फिलहाल प्रथम मेरिट लिस्ट के लिए सिलेक्ट हुए उम्मीदवार के दस्तावेज सत्यापन 9 सितंबर को पूर्ण रूप से कर ली गई है।

GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State
GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State Wise: खुशखबरी! जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट आने से पहले, जानें स्टेट वाइज मेरिट कट ऑफ

जिन उम्मीदवार के जीडीएस प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम शॉर्ट लिस्ट नहीं हुआ वे लगातार जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं और उनके मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं क्योंकि प्रथम मेरिट सूची के कटऑफ बहुत ज्यादा गया जिसके कारण अधिकतर उम्मीदवार के चयन नहीं हो पाया परंतु जीडीएस सेकंड मेरिट कट ऑफ कि अगर बात करें तो बहुत कम देखने को मिलेगा ऐसे में 2nd मेरिट लिस्ट आने से पहले GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State Wise के बारे में इस लेख की मदद से विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

GDS 2nd Merit List 2024 Kab Aayegi?

अगर आप भी जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार के क्षण बहुत जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि ग्रामीण डाक सेवक विभाग के महासचिव एसएस महादेवैया यूट्यूब चैनल की मदद से सेकंड मेरिट सूची को 1 से 2 दोनों में जारी किए जाने की बात बताई गई; परंतु आधिकारिक रूप से मेरिट लिस्ट 17 September को जारी कर दी गई है जिसे ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024 State Wise

जीडीएस सेकंड कट ऑफ के आंकड़े को जानने का प्रयास हर एक विद्यार्थी को रहता है वैसे अगर जीडीएस सेकंड मेरिट कटऑफ के आंकड़े की बात करें तो पहली मेरिट सूची अपेक्षा 5 से 10% कम रहने की उम्मीद लगाई जा रही, वहीं अगर मणिपुर, सिक्किम, मेघालय,अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वी राज्यों के कट ऑफ आंकड़ा हर राज्यों की अपेक्षा बहुत कम देखने मिलते नजर आए हैं।

नीचे सारणी की मदद से राज्यवार जीडीएस सेकंड मेरिट सूची अनुमानित कटऑफ मार्क्स के आंकड़े दी गई है-

State Wise GDS 2nd Merit Cut Off Marks
Expected
आंध्र प्रदेश85-90%
असम80-85%
बिहार82.5-85%
छत्तीसगढ80-85%
दिल्ली85-88%
मध्य प्रदेश78-83.5%
हरियाणा Soon
हिमाचल प्रदेश79-85%
जम्मू और कश्मीरSoon
झारखंड75-80%
कर्नाटक80-85%
केरल83-85.5%
गुजरात83-86.7%
महाराष्ट्र80-85%
नॉर्थ ईस्ट 80-87.5%
उत्तर प्रदेश80-85%
पंजाब79-84%
राजस्थान82-85.5%
तमिलनाडु86-88%
तेलंगाना80-84.8%
ओडिशा79-84%
उत्तराखंड75-80%
पश्चिम बंगाल 78-83.5%

जीडीएस सेकंड मेरिट 2024 के तहत दस्तावेज सत्यापन हेतु जरूरी दस्तावेज

  • हाई स्कूल मर्कशीट
  • Aadhar card
  • मोबाइल नंबर
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (वैकल्पिक)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य शैक्षिक विवरण

GDS 2nd Merit List 2024 Declared Date

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होन की इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार के इंतजार इसी हफ्ते में समाप्त होने वाला है क्योंकि अभी-अभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर निकल कर आ रही जिसमें बताई जा रही जीडीएस सेकंड मेरिट सूची 17 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है ऐसे में सभी उम्मीदवार को सलाह दी जाती है अपने रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढ कर अपने नाम को लिस्ट में आधिकारिक वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं।

GDS सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

  • जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर सेकंड मेरिट लिस्ट चेक करने के लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही दूसरे चरण की मेरिट सूची फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए सिलेक्शन लिस्ट में पूरा विवरण देख सकते है।
  • इस तरह से जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने पर नाम देख सकते हैं।
2nd Merit List 2024 Kab AayegiDetails here
GDS 2nd Merit Cut Off Marks 2024Details here
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

FAQ’s

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट बहुत जल्द यानी 17 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है।

जीडीएस सेकंड मेरिट सूची में कितने प्रतिशत पर सिलेक्शन होगा?

जीडीएस सेकंड मेरिट सूची में 85% 90% 95% 100% पर चयन हुआ।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment