GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi, 60% पर भी हो रहे उत्तीर्ण

GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi: अगर आप भी इंडिया पोस्ट जीडीएस के फॉर्म आवेदन किए हुए हैं तो जरूर पहली मेरिट लिस्ट में नाम चेक किए होगें परंतु कम प्रतिशत होने की वजह से पहली मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो सभी कैंडिडेट के लिए खुशखबरी! क्योंकि ग्रामीण डाक सेवक के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि असफल उम्मीदवारों को सेकंड लिस्ट की मदद से मौका मिलने जा रहा है ऐसे में आप सभी को मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने से संबंधित जानकारी होना बेहद जरूरी है अक्सर कैंडिडेट के सिलेक्शन लिस्ट में आने के बावजूद भी जानकारी का अभाव होने के कारण सिलेक्शन नहीं हो पाता है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा इंडिया पोस्ट जीडीएस के कई चरणों में मेरिट लिस्ट जारी की जाती है अब तक पहली मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम आया हुआ जो फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान गलत प्रतिशत को दर्ज किए थे वैसे तो पहली लिस्ट में 95% एवं 100 प्रतिशत तक लिस्ट में नाम आया हुआ है, इसलिए चयनित हुए सभी कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जा रहे हैं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान गलत दस्तावेज या मार्कशीट पाए जाने पर उन लोगों के विरुद्ध कानूनी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi
GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi, 60% पर भी हो रहे उत्तीर्ण

भारतीय ग्रामीण डाक सेवक अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पहले लिस्ट फर्जी तरीके से गलत प्रतिशत दर्ज किए कैंडिडेट के द्वारा जरूरत मंद के सिलेक्शन लिस्ट में नाम आने तक का लंबा इंतजार करना पड़ता है और जिसके कारण कई चरणों में लिस्ट को भी जारी की जाती है, इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कानून कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में गलत तरीके से फॉर्म आवेदन न कर सके फिलहाल चलिए बिना देरी के अगली मेरिट लिस्ट कब और कितने प्रतिशत पर कैंडिडेट के नाम आ रहे? इन सभी बिंदुओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi: Overview

विभाग का नामग्रामीण डाक सेवक
Post NameGDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi
CategoryGDS 2nd Merit List
Total Post44,228
Selection PatternMerit Base
Process1st Merit List Release
GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi?Check below
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi?

अगर आपका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया हुआ तो जरूर अपने फोन में गूगल की मदद से सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे होंगे फिलहाल इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त क्योंकि अभी-अभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी खबर निकल कर आ रही जिसमें बताया जा रहा कि उन उम्मीदवार के इस लिस्ट में नाम शामिल किया जा रहा-

जिनके दसवीं कक्षा में 65% 70% 75% 85% तक के अंक आए हुए हैं वहीं अगर मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट की बात करें तो अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह लेकर सितंबर महीने प्रथम सप्ताह तक जारी की जा सकती है हालांकि कुछ सर्कल के सेकंड मेरिट सूची सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह यानी 5 सितंबर से पहले जारी कर दी जाएगी।

GDS 2nd Merit List Official Website

ज्यादातर उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट के लिंक की तलाश होती है परंतु ऑफिशल वेबसाइट के लिंक न मिल पाने की वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं, आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस द्वारा सभी सर्कल के मेरिट सूची को चरणबद्ध तरीके से जारी की जाती है फिलहाल अब तक प्रथम मेरिट सूची 19 अगस्त एवं 22 अगस्त को लगभग सभी सर्कल के जारी की जा चुकी है बाकी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन समाप्त होते ही अगली लिस्ट इसी हफ्ते में जारी की जाएगी।

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

  • जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • मुख्यपृष्ठ पर बगल कॉर्नर में शॉर्ट लिस्ट चेक करने के लिंक दिखाई देगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करते ही सर्किल के नाम दिखाई देगा।
  • वहां से सेकंड लिस्ट में शॉर्ट लिस्ट हुए कैंडिडेट के नाम पीडीएफ के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बाकी अगर सेकंड मेरिट लिस्ट के नाम को चेक नहीं कर पाए तो टेबल की मदद से लिंक दी गई है।
  • उस लिक की मदद से एक क्लिक करके अपने पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

जीडीएस दूसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही तो घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि सारणी की मदद से डायरेक्ट लिंक दी गई वहां से पूरी डिटेल में विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

GDS 2nd Merit List: Important Link

GDS 2nd Merit ListLive Check
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

1 thought on “GDS 2nd Merit List Ka Result Kab Aayegi, 60% पर भी हो रहे उत्तीर्ण”

  1. Mai Bihar se Bhojpur division se India post GDS ki form apply kiya hun. First merit list mein mera naam nahin aaya hai. Mera matric mein 80% hai. SC category se belong karta hu. aur abpm post apply kiya hun. Kya mera second merit list mein Naam aane wali hai ya nahi

    Reply

Leave a Comment