GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024: जानें कितने प्रतिशत पर जीडीएस सेकंड राउंड मेरिट में आएगा नाम, यहां से देखें कैटिगरी वाइज कट ऑफ

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024: ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा आयोजित इंडिया पोस्ट जीडीएस में 44,228 पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो रही है जिसके चयन प्रक्रिया की बात करें तो हाई स्कूल मेरिट आधारित होती है फिलहाल पहले चरण की मेरिट सूची अब तक जारी की जा चुकी है जिसमें उन कैंडिडेट के नाम शॉर्ट लिस्ट हुआ जिनके कक्षा दसवीं में 90% 95% एवं 100% मार्क्स थे हालांकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान बहुत सारे अभ्यार्थियों के मार्क्स फर्जी पाए गए जिसके कारण उनके सिलेक्शन हो अमान्य घोषित की गई।

कुछ विद्यार्थियों के मार्कशीट फर्जी पाई गई जिसमें विभाग की तरफ से बताया जा रहा कि जो लोग दोबारा से हाई स्कूल की परीक्षा दिए थे डिजिलॉकर की मदद से आधार वेरीफाई नहीं हुआ जिसके कारण ऐसे कैंडिडेट पर कानूनी कार्रवाई भी की गई और अब रिक्त सीटों की बात करें तो करीब 60 से 65% के आसपास खाली हुई; जिसके कारण भारतीय ग्रामीण डाक सेवक विभाग के सचिव सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट इसी हफ्ते में जारी किए जाने को लेकर तैयारी की जा रही है।

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024
GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024: जानें कितने प्रतिशत पर जीडीएस सेकंड राउंड मेरिट में आएगा नाम, यहां से देखें कैटिगरी वाइज कट ऑफ

अगर आप भी जीडीएस सेकंड चरण मेरिट सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार के क्षण बहुत जल्द समाप्त हो सकता है क्योंकि भारतीय डाक सेवक विभाग दूसरी चरण की मेरिट सूची जारी करने की खाका तैयार कर ली गई है-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ऐसे में मेरिट सूची जारी होने इससे पहले उम्मीदवार को कट ऑफ से जुड़ी पूरी विस्तृत जानकारी होना बेहद जरूरी है अक्सर सही जानकारी न मिल पाने की वजह से सिलेक्शन लिस्ट में नाम आने के बावजूद भी विद्यार्थी नौकरी कर पाते हैं।

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024

जीडीएस सेकंड राउंड मेरिट कटऑफ की अगर बात करें तो कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है क्योंकि पूरे देश भर में विभिन्न राज्यों से अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करते हैं-

जिसके कारण पदों की अपेक्षा लाखों की तादाद में उम्मीदवार की संख्या होती है जिसके कारण सभी राज्यों के कट ऑफ आंकड़े भी अलग-अलग प्रदर्शित दिखते हैं जैसा कि कुछ राज्यों की अगर बात करें तो वहां का पढ़ाई लेवल बहुत कम होता है जिसके कारण 55%, 60 प्रतिशत पर भी सिलेक्शन होता देखने को मिलता है।

दूसरे चरण की अगर कटऑफ आंकड़े की बात करें तो विभिन्न प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है जिसमें कुल फॉर्म अप्लाई किए कैंडिडेट, कुल पदों की संख्या एवं हाई स्कूल में प्रतिशत मार्क्स अगर निर्धारित की गई कारक को जो विद्यार्थी पूरा करता है तो उसके किसी न किसी चरण में नाम शॉर्ट लिस्ट हो जाता है।

GDS 2nd Round Cut Off 2024 Category Wise

जीडीएस 2nd मेरिट सूची जारी होने पर कटऑफ के आंकड़े में बदलाव देखने को मिल सकता है ये कटऑफ पूरी तरह से सम्भावित है-

CategoryCut Off 2024
General75-80
OBC70-75
SC65-70
ST60-65
EWS73-78

Post GDS 2nd Merit List Release Date

GDS दूसरी मेरिट सूची जारी होने की डेट को लेकर इन दोनों खूब सुर्खियों का विषय बना हुआ है और ऐसे में अभी हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक विभाग के सचिव द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मेरिट सूची जारी होने की डेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर 2024 किसी भी समय मेरिट सूची जारी हो सकती है, ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है जीडीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें।

GDS 2nd Round Merit List Cut Off 2024: Link

जीडीएस सेकंड मेरिट सूची, कटऑफ एवं सैलरी से सम्बन्धित जानकारी के लिए नीचे टेबल की मदद लिंक के माध्यम से पूरा डिटेल्स में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

GDS 2nd Merit List 2024 Kab AayegaDetails here
India Post GDS Salary 2024Details here
India Post GDS 3rd Merit List 2024Details here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment