GDS Second Merit List 2024: खुशखबरी! 2nd लिस्ट में 65, 70, 80% वालों के नाम, ऐसे लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे

GDS Second Merit List 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा भारतीय ग्रामीण डाक सेवक विभाग द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और फॉर्म आवेदन किए सभी कैंडिडेट अपने नाम को देख लिए होंगे हालांकि प्रथम मेरिट उन उम्मीदवार के नाम आया हुआ जो फर्जी तरीके से मार्क्स को फॉर्म अप्लाई करने के दौरान दर्ज किए थे हालांकि डाक विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उन सभी फर्जी कैंडिडेट पर कानूनी कार्रवाई की जा रही जिसके कारण कुछ तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ही नहीं करवा रहे हैं।

ऐसे में जिन कैंडिडेट के पहले मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया हुआ उनको घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि पिछले बार भी फर्जी तरीके से फॉर्म आवेदन करने वाले उम्मीदवार के मेरिट लिस्ट में नाम तो आया हुआ था परंतु सिलेक्शन नहीं हुआ और बाद में पात्र कैंडिडेट के ही केवल सिलेक्शन हुआ था इसलिए सभी उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें क्योंकि कई चरणों में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

GDS Second Merit List 2024
GDS Second Merit List 2024: खुशखबरी! 2nd लिस्ट में 65, 70, 80% वालों के नाम, ऐसे लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे

इंडिया पोस्ट जीडीएस कुछ सर्कल के पहली मेरिट 19 अगस्त को जारी की गई उन सभी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगभग समाप्त हो चुका है और अब अगली लिस्ट जारी करने की तैयारी हो रही है बाकी कुछ सर्कल के 22 अगस्त को पहले मेरिट लिस्ट जारी हुई थी तो उनके अगली मेरिट लिस्ट जारी होने में कुछ समय लग सकता है बाकी एक दो राज्यों के अभी तक प्रथम मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई परंतु फिर से कल में जारी कर दी जाएगी।

GDS Second Merit List 2024: Overview

Post Nameडाक सेवा विभाग
Article NameGDS Second Merit List 2024
CategoryGDS Second Merit List
पद44528
वर्ष2024
PatternMerit Base
GDS Second Merit List 2024Soon
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

GDS Second Merit List 2024 Latest Update

जिन उम्मीदवार के प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया हुआ वे काफी परेशान हो रहे हैं उनको जानकारी के लिए पता होना चाहिए कि डाक सेवा विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट सूची कई चरणों में जारी की जाएगी क्योंकि फर्स्ट मेरिट सूची में चयनित हुए 90% उम्मीदवार फर्जी तरीके से फॉर्म अप्लाई किए जिनके 100% तक हाई स्कूल में मार्क्स हैं-

वैसे अगर देखा जाए तो ये बोर्ड टॉपर हैं और इनको इस नौकरी की क्या आवश्यकता है? जब इतना बुद्धिमान है तो बड़ी-बड़ी नौकरियां इनके लिए है इसलिए अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता क्योंकि डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन में ऐसे कैंडिडेट की उपस्थिति नहीं हो रही और कुछ लोग फर्जी मार्कशीट बनवा हुए हैं उनके ऊपर वेरिफिकेशन के दौरान गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

GDS Second Merit List 2024 Kab Aayegi?

अगर आपका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में नहीं आया हुआ तो जरूर सीडीएस सेकंड मेरिट जारी किए जाने का इंतजार कर रहे होंगे फिलहाल इंतजार के क्षण बहुत जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा कि जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवार के नाम आ रहा जिनके के हाई स्कूल में 65, 70, 75, 80% मार्क्स हैं ऐसे में आप सभी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए होगी क्योंकि मेरिट लिस्ट 5 सितंबर से पहले कभी भी जारी की जा सकती है अगले राउंड के मेरिट सूची जारी होने से संबंधित कोई अपडेट आता है तुरंत आप सभी को सूचना दी जाएगी।

Also Read:- Up ITI 3rd Merit List 2024 Kab Aayega: तीसरे चरण में कम प्रतिशत वालों के नाम, अभी डाउनलोड करें आईटीआई 3rd मेरिट लिस्ट

Also Read:- Up Police Constable Cut Off 2024: इतने अंक हैं तो होगा सिलेक्शन, जानें कैटिगरी वाइज कट ऑफ

GDS Second Merit List में नाम कैसे चेक करें?

जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका नीचे निम्न स्टेप्स की मदद से साझा की जा रही है-

  • जीडीएस सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर बगल कॉर्नर मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही सभी सर्कल के नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित दिखेगा।
  • किसी एक सर्किल पर अपने अनुसार क्लिक करके वहां से मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते है।
  • उसके बाद डाउनलोड हुई सूची की मदद से अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं।
GDS 2nd/ 3rd Merit List 2024Click here
GDS Second Merit ListLive Check
Official Websitehttps://indiapostgdsonline.gov.in

Leave a Comment